घुघली नगर पंचायत क्षेत्र में रविवार को डीएवी नारंग इंटर कॉलेज के गेट से एक बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) की बाइक चोरी हो गई। पुलिस ने पीड़ित की सूचना पर मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना 11 जनवरी 2026 को हुई, जब मेदनीपुर नरायन टोला निवासी रविन्द्र प्रसाद, जो बीएलओ हैं, भारत निर्वाचन आयोग के निर्वाचन नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण-2026 कार्यक्रम के तहत डीएवी नारंग इंटर कॉलेज, घुघली महराजगंज के प्रांगण में कार्यरत थे। रविन्द्र प्रसाद ने बताया कि उन्होंने अपनी हीरो एचएफ डीलक्स बाइक (संख्या UP56 AA 8377) को कॉलेज गेट पर लॉक करके खड़ा किया था। कार्य समाप्त होने के बाद जब वे वापस लौटे, तो उनकी बाइक वहां नहीं मिली। काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का कोई सुराग नहीं लगा। पीड़ित ने तत्काल डायल 112 पर घटना की सूचना दी और घुघली चौकी में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर एफआईआर दर्ज करने तथा उचित कार्रवाई की मांग की है। नगर चौकी इंचार्ज अशोक गिरी ने इस संबंध में बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और जल्द ही चोरी का खुलासा करने का प्रयास किया जा रहा है।
घुघली में BLO की बाइक चोरी: पुलिस जांच में जुटी, सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से आरोपी की तलाश – Puraina(Maharajganj sadar) News
घुघली नगर पंचायत क्षेत्र में रविवार को डीएवी नारंग इंटर कॉलेज के गेट से एक बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) की बाइक चोरी हो गई। पुलिस ने पीड़ित की सूचना पर मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना 11 जनवरी 2026 को हुई, जब मेदनीपुर नरायन टोला निवासी रविन्द्र प्रसाद, जो बीएलओ हैं, भारत निर्वाचन आयोग के निर्वाचन नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण-2026 कार्यक्रम के तहत डीएवी नारंग इंटर कॉलेज, घुघली महराजगंज के प्रांगण में कार्यरत थे। रविन्द्र प्रसाद ने बताया कि उन्होंने अपनी हीरो एचएफ डीलक्स बाइक (संख्या UP56 AA 8377) को कॉलेज गेट पर लॉक करके खड़ा किया था। कार्य समाप्त होने के बाद जब वे वापस लौटे, तो उनकी बाइक वहां नहीं मिली। काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का कोई सुराग नहीं लगा। पीड़ित ने तत्काल डायल 112 पर घटना की सूचना दी और घुघली चौकी में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर एफआईआर दर्ज करने तथा उचित कार्रवाई की मांग की है। नगर चौकी इंचार्ज अशोक गिरी ने इस संबंध में बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और जल्द ही चोरी का खुलासा करने का प्रयास किया जा रहा है।









































