SSB ने लगाया चिकित्सा शिविर: बलाईगांव में 49 मरीजों का हुआ परीक्षण – Mihinpurwa(Bahraich) News

5
Advertisement

सशस्त्र सीमा बल (SSB) की 59वीं वाहिनी ने नानपारा में मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में कुल 49 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। कमांडेंट श्री कैलाश चन्द रमोला के निर्देशन में यह शिविर गुरुवार को सीमा चौकी बलाईगांव के सहोनी एवं वाइब्रेंट विलेज बलाईगांव में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। शिविर का संचालन वाहिनी के चिकित्साधिकारी डॉ. ए. लिंगय्या, द्वितीय कमांड अधिकारी (चिकित्सा) द्वारा किया गया। परीक्षण किए गए 49 मरीजों में 25 पुरुष, 19 महिलाएँ और 5 बच्चे शामिल थे। मरीजों को आवश्यक चिकित्सीय परामर्श, प्राथमिक उपचार और दवाइयाँ उपलब्ध कराई गईं। स्थानीय ग्रामीणों ने एसएसबी द्वारा लगातार आयोजित किए जा रहे जनसेवा कार्यक्रमों के लिए आभार व्यक्त किया। सशस्त्र सीमा बल ने सीमावर्ती क्षेत्रों में जनकल्याण और सामुदायिक स्वास्थ्य सेवाओं को आगे भी निरंतर जारी रखने की प्रतिबद्धता दोहराई है।
यहां भी पढ़े:  सामुदायिक शौचालय बंद:देवपुरा गांव में ग्रामीण खुले में शौच को मजबूर, बीडीओ ने जांच का आश्वासन दिया
Advertisement