बृजमनगंज थाना क्षेत्र में किशोरी को भगाने का मामला: पिता-पुत्र, मां और भाई सहित चार पर मुकदमा दर्ज – Brijmanganj(Maharajganj) News

12
Advertisement

बृजमनगंज थाना क्षेत्र में एक किशोरी को बहला-फुसलाकर दिल्ली ले जाने के मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इनमें आरोपित युवक, उसके पिता, मां और छोटा भाई शामिल हैं। किशोरी के पिता की तहरीर पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि किशोरी के पिता ने तहरीर में बताया कि उनकी बेटी 1 नवंबर को घर से लापता हो गई थी। काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चला। कुछ दिनों बाद जानकारी मिली कि वह आरोपित युवक के साथ दिल्ली में है। फोन पर बातचीत और समझाने के बाद किशोरी अपने मामा के घर शोहरतगढ़ लौट आई थी। हालांकि, कुछ दिन बाद वह फिर मामा के घर से गायब हो गई। पिता का आरोप है कि आरोपित युवक और उसके परिजनों को उनकी बेटी के बारे में जानकारी है, लेकिन वे कुछ बता नहीं रहे हैं। किशोरी के पिता की तहरीर पर ग्राम धानी बाजार निवासी चंद्रप्रकाश श्रीवास्तव (आरोपित युवक), उसके पिता देवीलाल श्रीवास्तव, छोटे भाई रवि श्रीवास्तव और मां के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
यहां भी पढ़े:  ठूठीबारी में विधायक प्रेम सागर पटेल का अभियान: डोर-टू-डोर मतदाता जागरूकता पर किया जनसंपर्क - Thuthibari(Nichlaul) News
Advertisement