बभनान चीनी मिल गेट से बभनान स्टेशन के पीछे तक की सड़क पर गन्ना लदे वाहनों के खड़े होने से अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। यह समस्या हाल ही में रेलवे प्रशासन द्वारा चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान के बाद और गंभीर हो गई है। स्थानीय निवासियों, जिनमें संजय कुमार, विजय दूबे, सुभाष कनौजिया, अभय सिंह, राहुल और विशाल का कहना है कि रेलवे के अतिक्रमण हटाओ अभियान से मिल प्रशासन को लाभ हुआ है। इस अभियान के तहत सड़क किनारे की दुकानें हटा दी गईं, जिससे अब मिल अपने गन्ना लदे वाहनों को सड़क के एक लेन पर आसानी से खड़ा कर पाती है। पहले दुकानदार अपनी दुकानों के सामने ट्रकों के खड़े होने का विरोध करते थे। मिल परिसर में पर्याप्त जगह न होने के कारण सार्वजनिक सड़क का निजी उपयोग किया जा रहा है। इस व्यवस्था के चलते आम जनता को घंटों जाम में फंसना पड़ रहा है, जिससे उन्हें भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि यदि मिल परिसर में वाहनों को खड़ा करने की जगह नहीं है, तो इन गाड़ियों को शहर के बाहर खड़ा किया जाए और आवश्यकतानुसार ही मिल परिसर में बुलाया जाए। इससे आम जनता को होने वाली परेशानी कम हो सकेगी।









































