बहराइच में मामूली कहासुनी के बाद फायरिंग: कान को छूकर निकली गोली, फिर तमंचे से सिर पर किया वार; आरोपी मौके से फरार – Khaira(Mahsi) News

3
Advertisement

तेजवापुर के खैरा बाजार चौराहे पर रविवार शाम पॉलिथीन उड़कर पड़ोसी के घर में जाने को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान एक युवक को तमंचे की बट से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बौंडी इलाके के खैराबाजार निवासी मुन्ना की कस्बे में बाइक रिपेयरिंग की दुकान है। बताया गया कि हवा में उड़ती हुई एक पॉलिथीन दुकान के सामने से पड़ोसी रमजान के घर के सामने जा गिरी। इसी बात पर रमजान भड़क गए और गाली-गलौज करने लगे। मौके पर मौजूद मुन्ना के बेटे अनीस ने इसका विरोध किया। आरोप है कि रमजान ने अवैध असलहे से अनीस पर फायरिंग कर दी। पहली गोली अनीस के कान के पास से निकल गई, जबकि दूसरी गोली भी चूक गई। इसके बाद रमजान ने तमंचे की बट से अनीस के सिर पर वार कर दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया। मुन्ना और आसपास खड़े पड़ोसियों ने किसी तरह रमजान के हाथ से तमंचा छीना। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अनीस को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने पीड़ित के पिता की तहरीर पर रमजान के खिलाफ जानलेवा हमला, गाली-गलौज, धमकी देने और अवैध असलहा इस्तेमाल करने की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। एसओ त्रिलोकी नाथ मौर्य ने बताया कि आरोपी की तलाश जारी है और तमंचा कब्जे में ले लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यहां भी पढ़े:  पैकोलिया में युवक पर हमला:गढ़हा दलथम्मन में छह लोगों ने किया वार, जांच जारी
Advertisement