ग्राम चैनपुर में सोमवार को वॉलीबॉल प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। इस रोमांचक मैच में चैनपुर निश्चलपुर की टीम ने बसंतपुर जनकपुर को 15 अंकों से हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई। मुकाबले की शुरुआत में बसंतपुर की टीम ने टॉस जीतकर खेल शुरू किया। हालांकि, चैनपुर के खिलाड़ियों के तेज सर्व और सटीक स्मैश के सामने बसंतपुर की टीम टिक नहीं सकी और केवल 10 अंक ही जुटा पाई। चैनपुर निश्चलपुर के कप्तान मोहम्मद उमेर के नेतृत्व में अयान, नौमान और अनस ने शानदार टीमवर्क का प्रदर्शन किया। उनके लगातार अंक जुटाने से दर्शकों ने खूब तालियां बजाईं और टीम ने जीत दर्ज की। सेमीफाइनल मुकाबले को लेकर पूरे गांव में उत्साह का माहौल था। ग्रामीणों ने खेल मैदान के चारों ओर खड़े होकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। डॉ. इकबाल, अधिवक्ता अतिकुर्रहमान और ग्राम प्रधान अरशद खान ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया और विजेता टीम को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। आयोजन समिति के अनुसार, अगला सेमीफाइनल सोनगढ़ा मुतेहरा और बालापुर जरवा की टीमों के बीच बालापुर के जनजातीय विद्यालय मैदान में खेला जाएगा।
चैनपुर ने सेमीफाइनल जीता:बसंतपुर को 15 अंकों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया
ग्राम चैनपुर में सोमवार को वॉलीबॉल प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। इस रोमांचक मैच में चैनपुर निश्चलपुर की टीम ने बसंतपुर जनकपुर को 15 अंकों से हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई। मुकाबले की शुरुआत में बसंतपुर की टीम ने टॉस जीतकर खेल शुरू किया। हालांकि, चैनपुर के खिलाड़ियों के तेज सर्व और सटीक स्मैश के सामने बसंतपुर की टीम टिक नहीं सकी और केवल 10 अंक ही जुटा पाई। चैनपुर निश्चलपुर के कप्तान मोहम्मद उमेर के नेतृत्व में अयान, नौमान और अनस ने शानदार टीमवर्क का प्रदर्शन किया। उनके लगातार अंक जुटाने से दर्शकों ने खूब तालियां बजाईं और टीम ने जीत दर्ज की। सेमीफाइनल मुकाबले को लेकर पूरे गांव में उत्साह का माहौल था। ग्रामीणों ने खेल मैदान के चारों ओर खड़े होकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। डॉ. इकबाल, अधिवक्ता अतिकुर्रहमान और ग्राम प्रधान अरशद खान ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया और विजेता टीम को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। आयोजन समिति के अनुसार, अगला सेमीफाइनल सोनगढ़ा मुतेहरा और बालापुर जरवा की टीमों के बीच बालापुर के जनजातीय विद्यालय मैदान में खेला जाएगा।



































