रहमत अतरौरा में जरूरतमंदों को बांटे गए कंबल:इंजीनियर ने किया वितरण, ठंड से मिली राहत

1
Advertisement

बलरामपुर के सादुल्लानगर क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत रहमतपुर अतरौरा में बढ़ती ठंड के मद्देनजर कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान जरूरतमंद और असहाय लोगों को ठंड से बचाव के लिए कंबल बांटे गए, जिससे उन्हें काफी राहत मिली। कंबल वितरण कार्यक्रम में इंजीनियर अमित कुमार ने मुख्य वितरणकर्ता की भूमिका निभाई। उनके साथ गौरी शंकर, सनोज कुमार, राजू, संतोष कुमार, अशोक कुमार, विनोद कुमार सहित अन्य सहयोगी भी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए। उपस्थित लोगों ने समाज के सक्षम वर्ग से अपील की कि वे आगे आकर जरूरतमंदों की सहायता करें, ताकि ठंड के मौसम में कोई भी व्यक्ति परेशानी का सामना न करे। ग्रामीणों ने इस मानवीय पहल के लिए आयोजकों का आभार व्यक्त किया।
यहां भी पढ़े:  खराब सड़क की शिकायत पर पीडब्ल्यूडी सक्रिय:दैनिक भास्कर की खबर के बाद जांच, मरम्मत की सफाई दी
Advertisement