सड़क पर बह रहा गंदा पानी:जमुनही में निकासी न होने से ग्रामीण परेशान

2
Advertisement

श्रावस्ती जनपद के जमुनहा ब्लॉक क्षेत्र के महरू मूर्तिहा के मजरा जमुनही गांव में सड़क पर गंदा पानी बहने से स्थानीय निवासियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। नाली की नियमित सफाई न होने और पानी की निकासी की उचित व्यवस्था के अभाव में यह समस्या उत्पन्न हुई है। गंदा पानी सड़क पर फैल जाने के कारण राहगीरों को आवागमन में परेशानी हो रही है। इससे गांव में स्वच्छता संबंधी दिक्कतें भी बढ़ रही हैं।ग्रामीणों ने बताया कि यदि नाली के पानी की उचित निकासी की व्यवस्था की जाए और सड़क निर्माण कार्य पूरा कराया जाए, तो इस समस्या का समाधान हो सकता है। स्थानीय निवासी मजनू, ननकई और सुबराती सहित अन्य ग्रामीणों ने प्रशासन से इस मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की है, ताकि गांववासियों को इस परेशानी से निजात मिल सके।

यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती पुलिस अधीक्षक ने साप्ताहिक परेड की सलामी ली:रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण का अवलोकन, पुलिस लाइन का निरीक्षण कर दिए निर्देश
Advertisement