Home उत्तर प्रदेश जमुनहा के जय पत्तर पुरवा में क्रिकेट टूर्नामेंट:बैजनाथपुर प्रधान ने किया उद्घाटन,...

जमुनहा के जय पत्तर पुरवा में क्रिकेट टूर्नामेंट:बैजनाथपुर प्रधान ने किया उद्घाटन, भजोरे पुरवा ने जीता पहला मैच

3

श्रावस्ती जनपद के जमुनहा ब्लॉक अंतर्गत जय पत्तर पुरवा में एक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। बैजनाथपुर के ग्राम प्रधान आसिफ ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर इसका उद्घाटन किया। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला सेहरिया और भजोरे पुरवा की टीमों के बीच खेला गया। इस रोमांचक मैच में भजोरे पुरवा की टीम ने सेहरिया को चार रनों से हराकर जीत दर्ज की। उद्घाटन अवसर पर प्रधान आसिफ ने कहा कि ऐसे खेल आयोजन युवाओं में खेल भावना विकसित करने के साथ-साथ आपसी भाईचारे को भी मजबूत करते हैं। मैच के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण दर्शक मौजूद रहे और उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। आयोजकों ने बताया कि टूर्नामेंट में क्षेत्र की कई टीमें भाग लेंगी और आने वाले दिनों में अन्य मुकाबले खेले जाएंगे।

यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती लोक अदालत में हजारों मामले निपटे, करोड़ों की वसूली:एक ही दिन में वादकारियों को त्वरित न्याय, न्यायालय का बोझ हुआ कम

WP Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com