श्रावस्ती में सड़क दुर्घटनाएं रोकने को प्रशासन अलर्ट:ब्लैक स्पॉट चिन्हित होंगे, मदद करने वालों को मिलेगा पुरस्कार

1
Advertisement

श्रावस्ती में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन सक्रिय हो गया है। जिलाधिकारी ने यातायात नियमों का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित करने और दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए विभिन्न दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जिलाधिकारी ने जिले में दुर्घटना संभावित प्रमुख स्थानों (ब्लैक स्पॉट्स) की पहचान कर उन्हें चिह्नित करने का निर्देश दिया। इन चिह्नित स्थलों पर सड़क सुरक्षा चिन्ह, स्पीड ब्रेकर, रिफ्लेक्टिंग कलर, रंबलिंग स्ट्रिप्स, मोड़, डिवाइडर और सड़क किनारे पेड़ों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाए जाएंगे। नए ब्लैक स्पॉट्स की पहचान कर दुर्घटनाओं के कारणों का विश्लेषण भी किया जाएगा। बैठक में जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा नियमों के प्रचार-प्रसार के साथ उनके कड़ाई से प्रवर्तन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना की स्थिति में घायलों को ‘गोल्डन आवर’ (दुर्घटना के बाद पहला एक घंटा) में तुरंत चिकित्सा सुविधा मिलनी चाहिए। इसके अतिरिक्त, सड़क दुर्घटना में मदद करने वाले राहगीरों को नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने विद्यालयों में संचालित वाहनों के चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस, चरित्र और पते का सत्यापन कराने के भी निर्देश दिए। सभी विद्यालयों में परिवहन सुरक्षा समिति का गठन कर बैठकें आयोजित की जाएंगी। स्कूल प्रबंधकों को वर्ष में एक बार वाहन चालकों का नेत्र और स्वास्थ्य परीक्षण कराना अनिवार्य होगा। साथ ही, स्कूल वाहनों के दस्तावेज़ जैसे पंजीयन पुस्तिका, फिटनेस, बीमा और परमिट की जांच की जाएगी। बच्चों के आने-जाने के समय यातायात जाम कम करने के लिए स्कूल समय में परिवर्तन, स्कूल परिसर के बाहर रोड ब्रेकर और स्कूल कर्मचारियों की प्रवेश एवं छुट्टी के समय ड्यूटी सुनिश्चित की जाएगी। चालकों के लिए पहचान पत्र, मोबाइल नंबर, नेम प्लेट और निर्धारित वर्दी अनिवार्य होगी। स्कूल वाहनों से संबंधित फीस निर्धारण भी सुनिश्चित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को इन सभी निर्देशों को शीघ्र लागू करने और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के साथ-साथ बच्चों व आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय प्रयास करने का निर्देश दिया।

यहां भी पढ़े:  बस्ती में अज्ञात वाहन की टक्कर से गाय घायल:पशु चिकित्सा टीम ने किया उपचार, गौशाला भेजने की तैयारी
Advertisement