सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर एकता पदयात्रा:मंत्री बोले- आत्मनिर्भर भारत उनकी सोच का परिणाम

4
Advertisement

बलरामपुर में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर सदर विधानसभा क्षेत्र में एकता पदयात्रा आयोजित की गई। यात्रा का समापन भगवती आदर्श विद्यालय खेल मैदान में एक जनसभा के साथ हुआ। इसमें कैबिनेट मंत्री और जिला प्रभारी मंत्री राकेश सचान मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। मंत्री सचान ने सरदार पटेल के जीवन और योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश की एकता और अखंडता के लिए उनके कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता। आजादी के बाद 562 रियासतों का भारत में विलय उनकी दूरदृष्टि और साहस का परिणाम था। उन्होंने 1928 में किसानों के हित में बारदोली आंदोलन का नेतृत्व किया, जिसके बाद उन्हें ‘सरदार’ की उपाधि मिली। मंत्री सचान ने आगे कहा कि सरदार पटेल का सपना आत्मनिर्भर भारत का था, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साकार कर रहे हैं। मोदी सरकार ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान चला रही है, वहीं प्रदेश सरकार 75 जिलों में स्वदेशी मेला आयोजित कर स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने भारत के बढ़ते वैश्विक प्रभाव का भी उल्लेख किया। सदर विधायक पलटू राम ने अपने संबोधन में कहा कि आजादी के बाद हैदराबाद और जूनागढ़ जैसी रियासतों को बिना युद्ध के भारत में शामिल करना सरदार पटेल की कूटनीतिक कुशलता का प्रमाण है। उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह द्वारा धारा 370 हटाए जाने को सरदार पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात में 182 मीटर ऊंची ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का निर्माण कराकर सरदार पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने युवाओं से सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह गुड्डू, नगर पालिका अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू, जिला पंचायत प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और नागरिक उपस्थित थे।
यहां भी पढ़े:  तहसील के सामने नाला निर्माण पर लोगों ने जताई नाराजगी:नाले और सड़क के बीच दूरी कम होने पर उठाई आपत्ति
Advertisement