श्रावस्ती के गिलौला ब्लॉक क्षेत्र में गेहूं की बुवाई इन दिनों तेजी से चल रही है। हाल ही में हुई बारिश, जिसने पहले खरीफ फसलों को नुकसान पहुंचाया था, अब किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है। बारिश के कारण खेतों में पर्याप्त नमी बनी हुई है, जिससे किसानों को सिंचाई की आवश्यकता नहीं पड़ रही है। इस नमी के चलते किसान बिना अतिरिक्त पानी लगाए आसानी से गेहूं की बुवाई कर पा रहे हैं। इससे किसानों के समय और लागत दोनों की बचत हो रही है। स्थानीय किसान रामपाल यादव ने बताया कि कुछ दिन पहले हुई बारिश से खेतों में पर्याप्त नमी आ गई है, जिससे बुवाई का काम आसान हो गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यदि इस बार मौसम का रुख अनुकूल रहा, तो फसल अच्छी होगी। कृषि विभाग के कृषि प्रसार अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने जानकारी दी कि बारिश के बाद मिट्टी में बनी नमी गेहूं की बुवाई के लिए आदर्श स्थिति है। उन्होंने किसानों को प्रमाणित बीज और संतुलित मात्रा में उर्वरक का प्रयोग करने की सलाह दी। संक्षेप में, हालिया बारिश ने जहां एक ओर खरीफ फसलों को क्षति पहुंचाई थी, वहीं दूसरी ओर यह रबी सीजन की फसलों के लिए किसानों के लिए राहत लेकर आई है।









































