विधायक खेल स्पर्धा का समापन:सादुल्लानगर में विजेताओं को सम्मानित किया

5
Advertisement

बलरामपुर के सादुल्लानगर स्थित हाजी स्माइल डिग्री कॉलेज मैदान में गुरुवार को विधायक खेल स्पर्धा 2025-26 का समापन हुआ। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग उतरौला द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग के बालक-बालिकाओं ने विभिन्न खेलों में हिस्सा लिया। समापन समारोह में उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा मुख्य अतिथि रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा नेता संतोष कुमार सिंह (पिंकू सिंह) और थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार वर्मा उपस्थित थे। इन अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र, मेडल और शील्ड देकर सम्मानित किया। क्षेत्रीय खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी संदीप चौधरी ने बताया कि इस स्पर्धा में दौड़, भाला फेंक, चक्का फेंक, वॉलीबॉल, फुटबॉल, ऊँची कूद, लंबी कूद और कुश्ती जैसे कई खेलों का आयोजन किया गया था। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर उन्हें खेलों के लिए प्रोत्साहित करना है। प्रतियोगिता के प्रमुख परिणाम इस प्रकार रहे: भाला फेंक जूनियर बालिका वर्ग में लकी वर्मा प्रथम और नईमा द्वितीय रहीं। सीनियर बालिका वर्ग में काजल राठौर ने प्रथम और ज्योति ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। भाला फेंक सीनियर बालक वर्ग में राजवीर नाथ प्रथम और मोईन अहमद द्वितीय रहे। फुटबॉल प्रतियोगिता में ए.जी. हाशमी इंटर कॉलेज सादुल्लानगर विजेता और अचलपुर चौधरी उपविजेता रहा। वॉलीबॉल जूनियर वर्ग का खिताब हाजी स्माइल इंटर कॉलेज सादुल्लानगर ने जीता। वॉलीबॉल सीनियर वर्ग में ए.जी. हॉस्पिटल इंटर कॉलेज सादुल्लानगर विजेता बना। इस अवसर पर राजकुमार गुप्ता, राधेश्याम गुप्ता, राम अवध शर्मा, राम राज गुप्ता, प्रशांत सिंह और बीरेन्द्र वर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
यहां भी पढ़े:  सादुल्लानगर पुलिस ने चलाया विशेष चेकिंग अभियान:महिलाओं की सुरक्षा के लिए गद्दीपुर में कार्रवाई, 12 बाइक का चालान
Advertisement