श्रावस्ती। इकौना पुलिस ने दहेज हत्या के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र उत्तम और क्षेत्राधिकारी इकौना भरत पासवान के पर्यवेक्षण में यह गिरफ्तारी की गई।यह मामला थाना इकौना में मु0अ0सं0 009/2026, धारा 85, 103(1), 80(2), 61(2) बीएनएस और 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत दर्ज किया गया था। प्रभारी निरीक्षक अपराध परमानंद तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गोविंदपुर नहर पुलिया से सीताद्वार जाने वाले नहर मार्ग से इन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।जानकारी के अनुसार, 14 जनवरी 2026 को ग्राम लाल बनकटी, मौजा सौरूपुर निवासी एक आवेदक ने प्रार्थना पत्र दिया था। इसमें आरोप लगाया गया था कि उसकी पुत्री को शादी के बाद से ही दहेज की मांग को लेकर ससुराल पक्ष द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। उसे गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी दी जाती थी, और कई बार घर से निकाल दिया गया था।आवेदक ने आरोप लगाया कि करीब एक माह पूर्व अभियुक्त गुलजार ने उसकी पुत्री के साथ मारपीट की और फिर मुंबई चला गया। दहेज की मांग पूरी न होने के कारण साजिशपूर्वक मारपीट से उसकी पुत्री की मृत्यु हो गई।पुलिस ने इस मामले में नामजद अभियुक्तों— रसीद पुत्र कोयले, रसीद की पत्नी, असलम की पत्नी और रसीद की पुत्री (सभी निवासी ग्राम लाल बनकटी, मौजा सौरूपुर, थाना इकौना, जनपद श्रावस्ती)— को गिरफ्तार कर लिया है। नियमानुसार विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें माननीय न्यायालय भेज दिया गया है।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दहेज उत्पीड़न जैसे गंभीर अपराधों में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। मामले में आगे की विवेचना विधिक प्रावधानों के तहत जारी है।









































