सरदार पटेल जयंती में बलुआ शिव मंदिर पर सफाई:इटवा में 8 किमी पदयात्रा से पहले मंदिर परिसर स्वच्छ

8
Advertisement

सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में नगर पंचायत इटवा द्वारा बलुआ शिव मंदिर परिसर में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। यह अभियान 15 नवंबर, 2025, शनिवार को आयोजित किया गया। नगर पंचायत के कर्मचारियों ने दो दिनों से मंदिर और उसके आसपास के क्षेत्र की साफ-सफाई की। इसमें स्टेट हाईवे रोड पर लगी झाड़ियों को भी हटाया गया। सफाई कर्मचारियों के अथक प्रयास से सड़क के दोनों ओर की झाड़ियों को साफ किया गया है। इस सफाई अभियान का उद्देश्य आगामी 8 किलोमीटर की पदयात्रा के लिए मार्ग को तैयार करना है। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर कल 16 नवंबर को एक तिरंगा शोभा यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा सुबह 9 बजे बलुआ शिव मंदिर प्रांगण से शुरू होकर 8 किलोमीटर की दूरी तय कर इटवा में संपन्न होगी। भाजपा कार्यकर्ताओं से इस पैदल यात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया गया है।
यहां भी पढ़े:  बहराइच में खाटू श्याम जन्मोत्सव धूमधाम से मना:छावनी चौराहे पर भव्य झांकी सजाई, भजन संध्या का आयोजन
Advertisement