श्रावस्ती पुलिस का यातायात माह में जागरूकता अभियान:स्कूलों में छात्रों और शिक्षकों को सड़क सुरक्षा के नियम बताए

3
Advertisement

श्रावस्ती पुलिस ने यातायात माह के अंतर्गत जिले में व्यापक जागरूकता अभियान चलाया। नवंबर माह को उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक के आदेश पर यातायात माह के रूप में मनाया जा रहा है। इस अभियान के तहत शनिवार को पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार उत्तम व क्षेत्राधिकारी यातायात भरत पासवान के पर्यवेक्षण में, प्रभारी यातायात मो. शमीम ने स्कूलों में छात्रों और शिक्षकों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया। प्रभारी यातायात की टीम ने थाना सिरसिया क्षेत्र के तपसी इंटर कॉलेज सेमरहना और कोतवाली भिनगा क्षेत्र के तुलसी इंटर कॉलेज गढ़ी चौराहा लक्ष्मणपुर का दौरा किया। यहां छात्रों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, तेज रफ्तार से बचने और नशे की हालत में वाहन न चलाने के महत्व के बारे में बताया गया। छात्रों को ‘राह-वीर’ योजना की भी जानकारी दी गई, जिसके तहत सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करने वाले ‘राह-वीरों’ को शासन द्वारा प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। जागरूकता अभियान के दौरान छात्रों और शिक्षकों को यातायात नियमों से संबंधित पंपलेट वितरित किए गए और सभी को सड़क सुरक्षा का पालन करने की शपथ दिलाई गई। इसके अतिरिक्त, श्रावस्ती पुलिस प्रदेश सरकार के निर्देश पर बिना नंबर प्लेट वाले ट्रकों और डंपरों के खिलाफ चलाए जा रहे सात दिवसीय विशेष अभियान में भी सक्रिय रही। प्रभारी यातायात की टीम ने जिले के प्रमुख मार्गों पर सघन वाहन चेकिंग की और बिना नंबर प्लेट वाले ट्रक, डंपर तथा अन्य भारी वाहनों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की। पुलिस ने स्थानीय बाजारों, चौराहों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में भी आम जनता को सड़क सुरक्षा के महत्व से अवगत कराया। नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई और उन पर भारी शमन शुल्क लगाया गया। यातायात माह के दौरान पुलिस का यह बहुआयामी प्रयास सड़क दुर्घटनाओं को कम करने और नागरिकों में यातायात नियमों के प्रति गंभीरता लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

यहां भी पढ़े:  वाल्टरगंज क्षेत्र में प्रदूषण से लोग परेशान:आंखों में जलन, बाहर निकलना हुआ मुश्किल
Advertisement