श्रावस्ती में अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र उत्तम ने मिशन शक्ति केंद्रों के रजिस्टरों का गहन निरीक्षण किया। यह निरीक्षण महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित “मिशन शक्ति-5.0” अभियान के तहत किया गया। पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी के निर्देशन में जनपद में महिला सुरक्षा संबंधी कार्य सुदृढ़ किए जा रहे हैं। इसी क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन स्थित लवकुश सभागार में जनपद के सभी थानों के मिशन शक्ति केंद्र प्रभारियों और कर्मचारियों के साथ एक गोष्ठी आयोजित की। गोष्ठी के दौरान, देवीपाटन परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप मिशन शक्ति केंद्रों के सभी रजिस्टरों का विस्तृत परीक्षण किया गया। इसमें महिला हेल्प डेस्क रजिस्टर, साइबर शिकायत रजिस्टर, महिला उत्पीड़न/घरेलू हिंसा संबंधित रजिस्टर, मिशन शक्ति गतिविधियों व जागरूकता कार्यक्रमों के रजिस्टर और केंद्र पर संधारित अन्य अनिवार्य रजिस्टर शामिल थे। निरीक्षण में रजिस्टरों में दर्ज एंट्री की सटीकता, शिकायतों का अद्यतन विवरण, कार्यवाही के ठोस अभिलेख, पीड़ितों को तत्काल उपलब्ध कराई गई सहायता और लंबित मामलों के फॉलो-अप जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं की विशेष समीक्षा की गई। अपर पुलिस अधीक्षक ने समस्त प्रभारियों को निर्देश दिए कि रजिस्टर यथासमय अद्यतन रखे जाएँ। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि मिशन शक्ति केंद्र में आने वाली महिलाओं को पूर्ण गोपनीयता, सुरक्षा और सहयोगात्मक वातावरण मिले। उत्तम ने प्रत्येक शिकायत पर तत्काल, प्रभावी एवं संवेदनशील कार्यवाही सुनिश्चित करने पर जोर दिया। साइबर अपराध संबंधी शिकायतों पर तुरंत तकनीकी मार्गदर्शन उपलब्ध कराने तथा रजिस्टरों को केवल दस्तावेज न मानकर वास्तविक कार्यवाही का पारदर्शी अभिलेख बनाने के निर्देश भी दिए गए। इस गोष्ठी में क्षेत्राधिकारी नगर सतीश कुमार शर्मा, क्षेत्राधिकारी कोतवाली भरत पासवान और क्षेत्राधिकारी साइबर आलोक कुमार सिंह भी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने मिशन शक्ति केंद्रों की कार्यक्षमता को और अधिक सुदृढ़ करने हेतु आवश्यक सुझाव और मार्गदर्शन प्रदान किया।
Home उत्तर प्रदेश श्रावस्ती में मिशन शक्ति केंद्रों के रजिस्टरों का निरीक्षण:अपर पुलिस अधीक्षक ने...



































