कटरा में निकली श्याम बाबा शोभायात्रा:उत्पन्ना एकादशी पर पूर्व सांसद ने किया शुभारंभ

4
Advertisement

श्रावस्ती के कटरा कस्बे में उत्पन्ना एकादशी के अवसर पर श्याम बाबा की भव्य निशान यात्रा निकाली गई। पूर्व सांसद और वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्र ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर झंडी दिखाकर इस यात्रा का शुभारंभ किया। इस शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। यह यात्रा कटरा बाजार के महाबीर बाबा थान मंदिर से शुरू होकर कटरा बाईपास होते हुए बाजार से गुजरी और पुनः महाबीर बाबा थान पर समाप्त हुई। गाजे-बाजे के साथ निकली इस शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं पर जगह-जगह फूलों की वर्षा की गई। श्रद्धालु एक ही रंग के वस्त्र पहने हुए थे और बाबा खाटू श्याम का निशान व झंडा लिए हुए थे। यात्रा में शामिल श्रद्धालु नाचते-गाते हुए पूरे नगर का भ्रमण कर महाबीर बाबा थान पहुंचे, जहां इसका समापन हुआ। आयोजक ननकऊ प्रसाद वर्मा ने बताया कि कटरा कस्बे में यह पहली बार हारे का सहारा बाबा खाटू श्याम की शोभायात्रा निकाली गई है, जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। रात्रि में संध्या भजन का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें अर्पण मिश्रा (नोएडा), पंकज निगम (गोंडा), प्रभात जी (बहराइच) और अनुष्का सनातनी (गोंडा) जैसे कलाकार शामिल हुए। शोभायात्रा में हरीश वर्मा, अरुण कुमार नंदा, शाश्वत पाण्डेय, राजेश कुमार पाण्डेय, मोहिनी वर्मा, सरोज, पूजा, माधुरी वर्मा, काजल, ज्योति, कान्ति, संगीता वर्मा सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर नवीन मॉडर्न पुलिस थाना प्रभारी लाल साहब सिंह अपने पुलिस बल के साथ शोभायात्रा के दौरान तैनात रहे।

यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में खाली प्लॉट में मिला नवजात का मृत भ्रूण:पुलिस ने कब्जे में लिया, आरोपियों की तलाश में जुटी
Advertisement