बहराइच के नानपारा कोतवाली क्षेत्र के मिहिपुरवा रोड स्थित मुन्ना जनरल स्टोर के गोदाम में शनिवार दोपहर भीषण आग लग गई। इस घटना में लाखों रुपये का सामान जलकर खाक होने की आशंका है। दमकल की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। यह आग दुकान की ऊपरी मंजिल पर बने गोदाम में दोपहर करीब 12:30 बजे अज्ञात कारणों से लगी। आग का गुबार दूर से ही दिखाई दे रहा था, जिससे आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। आग देखकर आसपास के दुकानदारों और निवासियों ने तुरंत अपने मकान और दुकानें खाली कर दीं। उन्होंने तत्काल अग्निशमन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दुकान मालिक मुन्ना के पुत्र मो. नसीम ने बताया कि दुकान के निचले तल पर फुटकर सामान था, जबकि ऊपरी मंजिल पर बने गोदाम में लगभग 10 से 12 लाख रुपये का सामान रखा हुआ था। आग लगने से गोदाम का पूरा सामान नष्ट हो गया है। घटनास्थल पर दोपहर 3 बजे तक तहसील का कोई अधिकारी या कर्मचारी नहीं पहुंचा था। इस संबंध में उप जिलाधिकारी मोनालिसा चौधरी ने जानकारी दी कि मौके पर राजस्व निरीक्षक को भेजकर नुकसान का आकलन कराया जाएगा।
नानपारा जनरल स्टोर के गोदाम में लगी आग: लाखों का सामान जला, दमकल ने पाया काबू – Nanpara News
बहराइच के नानपारा कोतवाली क्षेत्र के मिहिपुरवा रोड स्थित मुन्ना जनरल स्टोर के गोदाम में शनिवार दोपहर भीषण आग लग गई। इस घटना में लाखों रुपये का सामान जलकर खाक होने की आशंका है। दमकल की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। यह आग दुकान की ऊपरी मंजिल पर बने गोदाम में दोपहर करीब 12:30 बजे अज्ञात कारणों से लगी। आग का गुबार दूर से ही दिखाई दे रहा था, जिससे आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। आग देखकर आसपास के दुकानदारों और निवासियों ने तुरंत अपने मकान और दुकानें खाली कर दीं। उन्होंने तत्काल अग्निशमन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दुकान मालिक मुन्ना के पुत्र मो. नसीम ने बताया कि दुकान के निचले तल पर फुटकर सामान था, जबकि ऊपरी मंजिल पर बने गोदाम में लगभग 10 से 12 लाख रुपये का सामान रखा हुआ था। आग लगने से गोदाम का पूरा सामान नष्ट हो गया है। घटनास्थल पर दोपहर 3 बजे तक तहसील का कोई अधिकारी या कर्मचारी नहीं पहुंचा था। इस संबंध में उप जिलाधिकारी मोनालिसा चौधरी ने जानकारी दी कि मौके पर राजस्व निरीक्षक को भेजकर नुकसान का आकलन कराया जाएगा।









































