बस्ती जिले के रुधौली थाना क्षेत्र में जेसीबी ड्राइवर द्वारा लूट की फर्जी सूचना देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने फर्जी सूचना देने के आरोप में ड्राइवर और वाहन मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। जेसीबी मशीन को भी सीज कर दिया गया है। यह घटना 15 नवंबर 2025 को हुई। डायल 112 पर ग्राम रसूलपुर, थाना दुधारा, संत कबीर नगर निवासी विकास कुमार यादव पुत्र धनुषधारी यादव ने सूचना दी थी। उसने बताया कि नगहरा पेट्रोल पंप के पास उसकी जेसीबी खड़ी थी और वह केबिन में सो रहा था। तभी दो नकाबपोश अज्ञात व्यक्तियों ने उससे 20,000 रुपये नकद और एक एंड्रॉयड फोन छीन लिया। सूचना मिलते ही डायल 112 और स्थानीय थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। जांच के दौरान पता चला कि ड्राइवर द्वारा दी गई लूट की सूचना फर्जी थी। असल में, ड्राइवर के 8,000 रुपये कहीं गिर गए थे, जो उसने जेसीबी चलाकर कमाए थे। इसके अलावा, जेसीबी को ले जाते समय वह एक गड्ढे में गिर गई, जिससे केबिन का शीशा टूट गया। शीशा टूटने और पैसे गुम होने के कारण ड्राइवर ने डायल 112 पर लूट की फर्जी सूचना दी थी। इस फर्जी सूचना में वाहन मालिक भी शामिल था। पुलिस ने ड्राइवर विकास कुमार यादव और वाहन मालिक अमरीश सिंह उर्फ सोनू सिंह को फर्जी सूचना देने और समाज में भ्रामकता फैलाने के आरोप में भारतीय न्याय संहिता (BNSS) की धारा 170, 126 और 135 के तहत गिरफ्तार कर लिया। दोनों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया। जेसीबी मशीन को भी सीज करने की कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई में शामिल पुलिस बल में उपनिरीक्षक शिव कुमार यादव, हेड कांस्टेबल अमित नायक और कांस्टेबल इंद्रपाल प्रजापति शामिल थे, जो थाना रुधौली, जनपद बस्ती से थे।




















