कस्तूरबा विद्यालय निरीक्षण में लापरवाही उजागर:सिद्धार्थनगर DM ने किया निरीक्षण, तीन अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटा

5
Advertisement

जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने शनिवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, भरौली (विकास खण्ड बढ़नी) का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय में गंभीर लापरवाही सामने आई, जिसके बाद तीन कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया गया। निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका की जांच की गई। इसमें वार्डेन शशि किरण, विनीता वर्मा और सहायिका रेशमा अनुपस्थित मिलीं। नियमों के उल्लंघन पर जिलाधिकारी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीनों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने विद्यालय के विभिन्न कक्षों, रसोईघर, आवासीय परिसर और अध्ययन कक्षों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने छात्राओं के भोजन, पानी, सुरक्षा और रहने की व्यवस्था के बारे में विस्तृत जानकारी ली। 3 तस्वीरें देखिए… जिलाधिकारी ने जोर देकर कहा कि कस्तूरबा विद्यालयों का उद्देश्य ग्रामीण बालिकाओं को सुरक्षित, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेहतर आवासीय सुविधाएँ प्रदान करना है। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण में परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था भी कमजोर पाई गई। विद्यालय के प्रांगण, छात्रावास और शौचालयों में अपेक्षित स्तर की स्वच्छता न होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने प्रबंधन को तुरंत साफ-सफाई दुरुस्त करने का निर्देश दिया, ताकि छात्राओं के स्वास्थ्य और सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि भविष्य में नियमित निरीक्षण किए जाएंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि जिन कर्मचारियों की कार्यशैली में लापरवाही या उदासीनता पाई जाएगी, उनके खिलाफ कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के बाद विद्यालय प्रशासन में हड़कंप मच गया। इस कार्रवाई को अनुशासनात्मक व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
यहां भी पढ़े:  घुघली थाना क्षेत्र में युवक का जला शव मिलने से सनसनी, आत्महत्या या हत्या? पुलिस हर एंगल से कर रही जांच
Advertisement