श्रावस्ती में 180 पैकेट पुष्टाहार चोरी:एक अभियुक्त मोटरसाइकिल समेत गिरफ्तार, न्यायालय में पेशी

5
Advertisement

श्रावस्ती पुलिस ने बाल विकास पुष्टाहार के 180 पैकेट चोरी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त को चोरी किए गए पुष्टाहार और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा गया। पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र उत्तम और क्षेत्राधिकारी भिनगा सतीश कुमार शर्मा के पर्यवेक्षण में हरदत्त नगर गिरंट थाना पुलिस की टीम ने यह कार्रवाई की। अभियुक्त भगवान दीन पुत्र नान्हूराम, निवासी गोंदौरा, थाना रिसिया, जनपद बहराइच को ग्राम सिटकहना, थाना हरदत्त नगर गिरंट, जनपद श्रावस्ती से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से बाल विकास पुष्टाहार के तीन बोरों में कुल 180 पैकेट बरामद हुए। इसके अतिरिक्त, घटना में इस्तेमाल की गई एक प्लैटिना 110 सीसी मोटरसाइकिल (रजि. नं. UP40BA4027) भी जब्त की गई। यह कार्रवाई मु0अ0सं0 264/2025 धारा 305(a), 317(2) बीएनएस से संबंधित थी। बरामद पुष्टाहार में हरे रंग के पैकेट (आटा बेसन बर्फी प्रीमिक्स, 31 पैकेट, प्रत्येक 650 ग्राम), दलिया मूंग दाल खिचड़ी (33 पैकेट, प्रत्येक 600 ग्राम), पीले रंग के दलिया मूंग दाल खिचड़ी (3 पैकेट, प्रत्येक 900 ग्राम), पीले रंग के आटा बेसन बर्फी प्रीमिक्स (28 पैकेट, प्रत्येक 975 ग्राम), धानी कलर के आटा बेसन हलवा प्रीमिक्स (74 पैकेट, प्रत्येक 1042 ग्राम), गुलाबी कलर के आटा बेसन बर्फी प्रीमिक्स (6 पैकेट, प्रत्येक 975 ग्राम), गुलाबी कलर के दलिया मूंग दाल खिचड़ी (3 पैकेट, प्रत्येक 900 ग्राम) और कथई कलर के ऊर्जा युक्त हलवा प्रीमिक्स (2 पैकेट, प्रत्येक 925 ग्राम) शामिल हैं। गिरफ्तार अभियुक्त भगवान दीन को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक महिमानाथ उपाध्याय, उपनिरीक्षक आलोक चंद्रा, हेड कांस्टेबल रामललित प्रसाद और कांस्टेबल सूरज कुमार शामिल थे।

यहां भी पढ़े:  अवैध कच्ची शराब के तीन कारोबारी गिरफ्तार: पुलिस ने सभी को भेजा न्यायालय - Shivpur(Bahraich) News
Advertisement