नकटीदेई में कुश्ती प्रतियोगिता का समापन:महिला पहलवानों ने भी दिखाया दम, दर्शकों में उत्साह देखने को मिला

4
Advertisement

नगर पंचायत कप्तानगंज के नकटीदेई में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता का आज समापन हो गया। दूसरे दिन महिला पहलवानों ने भी अपने दांव-पेंच का प्रदर्शन किया, जिससे दर्शकों में उत्साह देखने को मिला। प्रतियोगिता का शुभारंभ रणविजय सिंह राहुल ने पहलवानों से हाथ मिलाकर किया। महिला पहलवानों की कुश्ती की शुरुआत सत्यम सिंह ने हाथ मिलाकर करवाई। इस दौरान कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्र प्रकाश चौधरी, विनोद चौधरी, राजकुमार गुप्ता, मोहम्मद करीम, अमित सिंह, धनपत सिंह, जयप्रकाश सोनी, गोपीनाथ मिश्रा, एजाज अहमद, कपिल देव चौधरी, सुनील कसौधन, दुर्गा प्रकाश कसौधन, गौरवमणि त्रिपाठी, संजय चौधरी और राम लखन विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

यहां भी पढ़े:  बाबा पीर भड़ंग शाह का सालाना उर्स संपन्न: हजारों जायरीन पहुंचे, अकीदतमंदों ने चादर पेश की - Bakhtawar Gaon(Nanpara) News
Advertisement