बस्ती जिले के रुधौली नगर पंचायत स्थित डुमरियागंज रोड पर स्वास्तिक डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया है। इस नई लाइब्रेरी से क्षेत्र के युवाओं और छात्रों को आधुनिक पठन-पाठन की सुविधा मिलेगी। लाइब्रेरी का संचालन दुर्गेश त्रिपाठी और सर्वेश त्रिपाठी द्वारा किया जा रहा है। उद्घाटन समारोह में मौजूद लोगों ने संचालकों को इस पहल के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर निदेशक सुनील शुक्ला और अंकित कुमार त्रिपाठी सहित कई स्थानीय गणमान्य उपस्थित रहे। सभी ने इस डिजिटल लाइब्रेरी को क्षेत्र के शैक्षिक विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया।









































