निचलौल के वोबरी गांव में पुवाल के ढेर में आग: दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू – barohia(Nichlaul) News

5
Advertisement

महराजगंज जिले के निचलौल थाना क्षेत्र के वोबरी गांव में मवेशियों के चारे के लिए रखे पुवाल के ढेर में अचानक आग लग गई। इस घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गई। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। आग तेजी से फैलने लगी, जिससे पास रखे अन्य चारे और मवेशियों को भी खतरा उत्पन्न हो गया। घटना की सूचना मिलते ही निचलौल थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यदि आग पर समय रहते नियंत्रण नहीं किया जाता, तो बड़ा नुकसान हो सकता था, क्योंकि खलिहान के पास कई आवासीय घर भी स्थित हैं। इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि की कोई सूचना नहीं है। हालांकि, पुवाल का एक बड़ा हिस्सा जलकर राख हो गया। पुलिस और दमकल विभाग आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं। प्रशासन ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे सूखे चारे और पुवाल को सुरक्षित स्थानों पर रखें, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।
यहां भी पढ़े:  प्रधानाध्यापक की बाइक साइकिल से टकराई:कलवारी में रामजानकी मार्ग पर हादसा, घायल
Advertisement