बस्ती जिले के हर्रैया थाना क्षेत्र में आबकारी विभाग और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध कच्ची शराब बरामद की है। बांसगांव अजगरा स्थित सुभावती पत्नी स्वर्गीय बरखू के घर से 5 लीटर अवैध शराब जब्त की गई। यह कार्रवाई आबकारी इंस्पेक्टर अंगद कुमार गौड़ के नेतृत्व में की गई। टीम में आबकारी सिपाही रामवृक्ष, देवांशू, विवेक प्रताप और हर्रैया पुलिस के जवान शामिल थे। छापेमारी के दौरान मौके से 5 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई। आबकारी इंस्पेक्टर अंगद कुमार गौड़ ने बताया कि उन्हें काफी समय से शिकायतें मिल रही थीं कि हर्रैया थाना क्षेत्र के बांसगांव अजगरा में अवैध शराब की बिक्री की जा रही है। इन्हीं शिकायतों के आधार पर अचानक छापा मारा गया, जिसके बाद यह बरामदगी हुई।












