जिले के मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र के सोंगवा ग्राम सभा में जिलास्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। बलहा विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल ने मुख्य अतिथि के रूप में फीता काटकर इसका उद्घाटन किया। यह प्रतियोगिता प्रति वर्ष सोंगवा में आयोजित होती है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण खेलों को बढ़ावा देना है। इस वर्ष इसमें 10 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता की अध्यक्षता ग्राम प्रधान सोंगवा जितेंद्र कुमार गौड़ ने की। अध्यक्ष अनिल गुप्ता, उपाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता और सचिव श्रीश मोहन सहित कमेटी के सभी सदस्य इस अवसर पर उपस्थित रहे। विजेता टीम को 10,000 रुपये नकद व ट्रॉफी और उपविजेता टीम को 5,000 रुपये व ट्रॉफी का पुरस्कार रखा गया है। खबर लिखे जाने तक प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला जारी था। मुख्य अतिथि आलोक जिंदल ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय लिया। कमेटी की ओर से उन्हें अंग वस्त्र और भगवान बुद्ध की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया गया। खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल ने कहा कि गांवों में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, उन्हें केवल सही मंच प्रदान करने की आवश्यकता है। उन्होंने कबड्डी जैसे पारंपरिक खेलों को हमारी संस्कृति और आत्मगौरव का प्रतीक बताया। जिंदल ने जोर दिया कि ऐसे आयोजनों से युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और शारीरिक स्फूर्ति का विकास होता है। उन्होंने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी सदैव ग्रामीण खेलों को प्रोत्साहन देती रही है और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को समर्थन देती रहेगी। प्रतियोगिता स्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण, युवा और खेल प्रेमी मौजूद रहे, जिनमें उत्साह का माहौल बना हुआ था।
सोंगवा में जिलास्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ: बलहा विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया – Mihinpurwa(Bahraich) News
जिले के मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र के सोंगवा ग्राम सभा में जिलास्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। बलहा विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल ने मुख्य अतिथि के रूप में फीता काटकर इसका उद्घाटन किया। यह प्रतियोगिता प्रति वर्ष सोंगवा में आयोजित होती है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण खेलों को बढ़ावा देना है। इस वर्ष इसमें 10 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता की अध्यक्षता ग्राम प्रधान सोंगवा जितेंद्र कुमार गौड़ ने की। अध्यक्ष अनिल गुप्ता, उपाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता और सचिव श्रीश मोहन सहित कमेटी के सभी सदस्य इस अवसर पर उपस्थित रहे। विजेता टीम को 10,000 रुपये नकद व ट्रॉफी और उपविजेता टीम को 5,000 रुपये व ट्रॉफी का पुरस्कार रखा गया है। खबर लिखे जाने तक प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला जारी था। मुख्य अतिथि आलोक जिंदल ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय लिया। कमेटी की ओर से उन्हें अंग वस्त्र और भगवान बुद्ध की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया गया। खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल ने कहा कि गांवों में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, उन्हें केवल सही मंच प्रदान करने की आवश्यकता है। उन्होंने कबड्डी जैसे पारंपरिक खेलों को हमारी संस्कृति और आत्मगौरव का प्रतीक बताया। जिंदल ने जोर दिया कि ऐसे आयोजनों से युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और शारीरिक स्फूर्ति का विकास होता है। उन्होंने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी सदैव ग्रामीण खेलों को प्रोत्साहन देती रही है और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को समर्थन देती रहेगी। प्रतियोगिता स्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण, युवा और खेल प्रेमी मौजूद रहे, जिनमें उत्साह का माहौल बना हुआ था।









































