महादेव चौराहे पर सघन चेकिंग अभियान:यातायात प्रभारी ने वाहनों की जांच की

4
Advertisement

बस्ती जिले के बनकटी थाना लालगंज अंतर्गत महादेव चौराहे पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व यातायात प्रभारी अवधेश तिवारी ने किया। अभियान के दौरान आने-जाने वाले वाहनों की गहनता से जांच की गई। विशेष रूप से बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के वाहन चलाने वाले लोगों को रोका गया। यातायात प्रभारी ने वाहन चालकों को सीट बेल्ट का उपयोग करने और हेलमेट पहनने के फायदे बताए। उन्हें भविष्य में यातायात नियमों का पालन करने के लिए दिशा-निर्देश भी दिए गए। अधिकारियों ने चालकों को आगाह किया कि वे ऐसी गलतियां न दोहराएं, जिससे उन्हें यात्रा के दौरान किसी परेशानी का सामना करना पड़े या दुर्घटना का जोखिम बढ़े।

यहां भी पढ़े:  सादुल्लानगर में जाम से लोग परेशान:मिनटों का सफर घंटों में तय करने को मजबूर राहगीर
Advertisement