जनपद के केएमसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल और नव्या इंडिया फाउंडेशन ने 120 से अधिक ग्राम सभाओं को गोद लिया है। यह पहल भारत सरकार के निर्देशों के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं विकसित करने और जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से की गई है। कार्यक्रम की शुरुआत चेयरमैन विनय श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में हुई है। इसी क्रम में, सभी ग्राम सभाओं के प्रधानों के साथ अस्पताल परिसर में एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में संस्थान द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं और गोद लिए गए गांवों को मिलने वाली सभी सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर सीईओ डॉक्टर एस एम रफीक ने बताया कि यह कार्यक्रम भारत सरकार और राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालयों द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता की कमी और समय पर इलाज न मिलने के कारण कई लोग बीमारियों से प्रभावित होते हैं। डॉ. रफीक ने आगे बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सभी ग्राम सभाओं में लगातार जागरूकता कार्यक्रम और स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करना है। इससे ग्रामीण अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो सकेंगे और बेहतर देखभाल कर पाएंगे। कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर देव चंद्रा ने जानकारी दी कि इस योजना के तहत स्वास्थ्य जागरूकता शिविर, मानसिक स्वास्थ्य एवं परामर्श सत्र, महिलाओं से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं (जैसे रक्त की कमी, हड्डियों की कमजोरी, हार्मोनल असंतुलन) पर जागरूकता और बच्चों के लिए स्वास्थ्य एवं शिक्षा पर कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी। इसके अतिरिक्त, केएमसी हॉस्पिटल की योजनाओं की जानकारी, निःशुल्क रजिस्ट्रेशन सहायता और सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ दिलाने में सहयोग जैसी सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी। इस पहल के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 7754901215 भी जारी किया गया है।
केएमसी और नव्या इंडिया फाउंडेशन 120 ग्रामसभाओं का स्वास्थ्य सुधारेगी: महराजगंज में प्रधानों के साथ बैठक में दी गई योजना की जानकारी – Maharajganj News
जनपद के केएमसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल और नव्या इंडिया फाउंडेशन ने 120 से अधिक ग्राम सभाओं को गोद लिया है। यह पहल भारत सरकार के निर्देशों के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं विकसित करने और जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से की गई है। कार्यक्रम की शुरुआत चेयरमैन विनय श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में हुई है। इसी क्रम में, सभी ग्राम सभाओं के प्रधानों के साथ अस्पताल परिसर में एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में संस्थान द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं और गोद लिए गए गांवों को मिलने वाली सभी सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर सीईओ डॉक्टर एस एम रफीक ने बताया कि यह कार्यक्रम भारत सरकार और राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालयों द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता की कमी और समय पर इलाज न मिलने के कारण कई लोग बीमारियों से प्रभावित होते हैं। डॉ. रफीक ने आगे बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सभी ग्राम सभाओं में लगातार जागरूकता कार्यक्रम और स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करना है। इससे ग्रामीण अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो सकेंगे और बेहतर देखभाल कर पाएंगे। कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर देव चंद्रा ने जानकारी दी कि इस योजना के तहत स्वास्थ्य जागरूकता शिविर, मानसिक स्वास्थ्य एवं परामर्श सत्र, महिलाओं से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं (जैसे रक्त की कमी, हड्डियों की कमजोरी, हार्मोनल असंतुलन) पर जागरूकता और बच्चों के लिए स्वास्थ्य एवं शिक्षा पर कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी। इसके अतिरिक्त, केएमसी हॉस्पिटल की योजनाओं की जानकारी, निःशुल्क रजिस्ट्रेशन सहायता और सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ दिलाने में सहयोग जैसी सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी। इस पहल के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 7754901215 भी जारी किया गया है।









































