SDM ने गौशाला का निरीक्षण किया: मिहिपूरवा में व्यवस्थाओं का जायजा लिया, दिए निर्देश – Mihinpurwa(Bahraich) News

4
Advertisement

मिहिपूरवा के उपजिलाधिकारी ने गुरुवार को विकासखंड क्षेत्र के ग्राम सर्रा मुंदरी स्थित गौशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गौशाला में गौवंशों के लिए उपलब्ध चारे, पानी, साफ-सफाई, शेड की स्थिति और ठंड से बचाव की व्यवस्थाओं का गहनता से जायजा लिया। उपजिलाधिकारी ने गौशाला परिसर में साफ-सफाई बनाए रखने, नियमित रूप से चारा-पानी उपलब्ध कराने और गौवंशों के स्वास्थ्य की लगातार निगरानी के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को चेतावनी दी कि गौशाला संचालन में किसी भी तरह की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान, उपजिलाधिकारी ने गौवंशों की संख्या की जानकारी ली और अभिलेखों का मिलान किया। उन्होंने गौशाला में आवश्यक सुधार कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए, ताकि सर्दी के मौसम में गौवंशों को कोई असुविधा न हो। उपजिलाधिकारी ने बताया कि गौशालाओं की नियमित निगरानी शासन की प्राथमिकताओं में से एक है। उन्होंने कहा कि प्रशासन गौवंशों के संरक्षण और उनकी उचित देखभाल के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
यहां भी पढ़े:  प्रधान जी के दावे-वादे: रिसिया ब्लॉक की गोकुलपुर पंचायत के प्रधान से खास बातचीत - Risia(Bahraich) News
Advertisement