हर्रैया-बस्ती मार्ग पर ट्रक की टक्कर, महिला की मौत:पति गंभीर रूप से घायल, ससुराल जाते समय हुआ हादसा

4
Advertisement

हर्रैया-बस्ती मार्ग पर बुधवार को दोपहर करीब 3:10 बजे एक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि उनके पति गंभीर रूप से घायल हो गए। भदावल स्टेट बैंक के आगे एक अज्ञात ट्रक ने पीछे से टीवीएस स्टार सिटी बाइक (UP51 AB 8608) को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार रामचरण (45 वर्ष) और उनकी पत्नी अनुराधा (42 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए। दंपत्ति हर्रैया कस्बे में किसी काम से आने के बाद अपने ससुराल ग्राम चौबेपुर, थाना हर्रैया में एक तिलक समारोह में शामिल होने जा रहे थे। रामचरण बलुआ, थाना कप्तानगंज के निवासी हैं। स्थानीय लोगों और थाना हर्रैया पुलिस की मदद से घायलों को एंबुलेंस द्वारा सीएचसी हर्रैया पहुंचाया गया। वहां चिकित्सकों ने अनुराधा को मृत घोषित कर दिया, जबकि रामचरण का इलाज जारी है। घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है, जो अस्पताल पहुंच चुके हैं। पुलिस ने मृतका का पंचायतनामा भरकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

यहां भी पढ़े:  पथरी का ऑपरेशन, महिला की तबीयत बिगड़ी:परिजने ने लापरवाही का आरोप लगाया, नर्सिंग होम सील
Advertisement