हर्रैया थाना क्षेत्र के जुड़ईपुर गांव में गुरुवार शाम करीब चार बजे बिजली के शॉर्ट सर्किट से गन्ने के खेत में आग लग गई। खेत से गुजर रही एलटी लाइन के जर्जर तार में शॉर्ट सर्किट होने के कारण यह घटना हुई, जिससे आग तेजी से फैल गई। आग लगने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। उन्होंने तत्काल विद्युत उपकेंद्र हर्रैया को सूचित कर बिजली आपूर्ति बंद करवाई। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर में रोटावेटर लगाकर गन्ने को जोतकर आग को आगे बढ़ने से रोका और कड़ी मशक्कत के बाद उस पर काबू पाया। आग बुझाने तक श्याम लाल, रामतेज, हृदय राम और रामप्रकाश (सभी जुड़ईपुर निवासी) का एक-एक बीघा गन्ना जलकर खाक हो चुका था। इसके अतिरिक्त, विद्यासागर, पारसनाथ, अशोक और शिवकुमार के गन्ने के खेत का भी कुछ हिस्सा आग की चपेट में आया। प्रभावित किसानों ने बताया कि उनके खेतों के ऊपर से गुजरने वाली विद्युत लाइन काफी जर्जर हो चुकी है और उसके तार गन्ने को छू रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इस संबंध में विद्युत विभाग के आला अधिकारियों को कई बार सूचित किया गया था, लेकिन इसके बावजूद लाइन ठीक नहीं कराई गई। किसानों ने यह भी बताया कि पिछले साल भी इसी जर्जर लाइन के कारण कई किसानों का गन्ना जल गया था, लेकिन विद्युत विभाग ने तारों को बदलने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो भविष्य में भी ऐसी घटनाएं हो सकती हैं।









































