इकौना में कंबल वितरण कार्यक्रम:सैकड़ों जरूरतमंदों को मिली ठंड से राहत

7
Advertisement

इकौना में मिश्रा सेवा अस्पताल के प्रबंधक डॉ. रमेश कुमार मिश्रा ने रविवार को सीता द्वार मंदिर परिसर में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान पुजारी के नेतृत्व में साधु-संतों, गरीब, असहाय और निर्बल लोगों सहित सैकड़ों जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ मंदिर में माता सीता की विधिवत आरती के साथ हुआ। इसके बाद मंदिर के पुजारी संतोष दास को डॉ. रमेश कुमार मिश्रा ने चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित किया और उन्हें सुख-समृद्धि तथा दीर्घायु का आशीर्वाद दिया। कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरों पर खुशी साफ दिखाई दी। स्थानीय लोगों ने ठंड के मौसम में डॉ. मिश्रा की इस पहल की सराहना की और इसे समाज सेवा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

यहां भी पढ़े:  बहराइच में रक्तदान शिविर आयोजित: कई रक्तदाता पहुंचे, स्वेच्छा से किया रक्तदान - Balha(Bahraich) News
Advertisement