महराजगंज में कोहरे से दुर्घटना रोकने पुलिस सख्त: बड़े वाहनों पर लगाए जा रहे रिफ्लेक्टर टेप – Nautanwa(Nautanwa) News

7
Advertisement

महराजगंज जिले के नौतनवा तहसील क्षेत्र में घने कोहरे और धुंध के कारण सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। नेपाल में भारी बर्फबारी के चलते पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिसका असर भारत-नेपाल की सोनौली सीमा पर भी देखा जा रहा है। बढ़ते कोहरे में दुर्घटनाओं की आशंका को देखते हुए, यातायात पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। एक अभियान के तहत, पुलिस सड़क पर चलने वाले बड़े वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगा रही है और वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर रही है। इस दौरान, पुलिस ने चालकों को नियमों की अनदेखी से होने वाले हादसों से बचाव पर विशेष जोर दिया। जनपद में पुलिस द्वारा सड़कों पर दौड़ने वाले मालवाहक ट्रक, ट्रैक्टर ट्रॉली, टेंपो और कार सहित तमाम बड़े वाहनों के आगे और पीछे रिफ्लेक्टर टेप लगाए जा रहे हैं। नौतनवा थाना क्षेत्र के बनेलिया मंदिर के पास नेशनल हाईवे 24 पर नौतनवा क्षेत्र अधिकारी अंकुर कुमार गौतम के नेतृत्व में पुलिस ने कई वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाए और उन्हें यातायात सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। अंकुर कुमार गौतम ने बताया कि पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर यह कार्रवाई की जा रही है। इसका मुख्य उद्देश्य घने कोहरे और धुंध के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखना और सड़क दुर्घटनाओं को प्रभावी ढंग से रोकना है।
यहां भी पढ़े:  पेडारी बुजुर्ग ओटीएस कैंप में 1.90 लाख रुपये जमा:45 उपभोक्ताओं ने एकमुश्त समाधान योजना का लाभ उठाया
Advertisement