गुरचिहवा में जागरूकता की मिसाल:पूर्व प्रधानके आवास पर एसआईआर फॉर्म भरने उमड़े ग्रामीण

3
Advertisement

बलरामपुर के पचपेड़वा स्थित ग्राम गुरचिहवा में रविवार को मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के तहत एक शिविर का आयोजन किया गया। पूर्व ग्राम प्रधान मोहम्मद कमर खान के आवास पर एस.आई.आर. (विशेष गहन पुनरीक्षण) फॉर्म भरवाने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हुए। सुबह से ही फॉर्म भरने वालों की लंबी कतारें देखी गईं। इस शिविर में स्थानीय युवाओं ने ग्रामीणों की सहायता की। अकरम, जावेद, कय्यूम, सोनू, अशरफ, शाहबाज और मक्शूद ने सक्रिय रूप से सहयोग किया। इन युवाओं ने आवश्यक दस्तावेजों की जांच करने, फॉर्म भरने, संशोधन कराने और नए नाम जोड़ने की प्रक्रिया को आसान बनाया। ग्रामीणों ने उनके इस प्रयास की सराहना की। शिविर में बड़ी संख्या में महिलाएं और बुजुर्ग भी पहुंचे। कई लोगों ने पहली बार एस.आई.आर. फॉर्म भरा, जबकि कुछ ने अपने पुराने विवरण में सुधार कराया। ग्रामीणों ने बताया कि पहले इस प्रक्रिया के लिए उन्हें दूर जाना पड़ता था, लेकिन गांव में ही यह सुविधा मिलने से उन्हें काफी राहत मिली है। पूर्व प्रधान मोहम्मद कमर खान ने इस अवसर पर मतदान के महत्व और सही विवरण दर्ज कराने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि मतदाता सूची का सही होना लोकतांत्रिक व्यवस्था की आधारशिला है। गुरचिहवा में आयोजित यह शिविर जागरूकता का प्रतीक बना। इसमें ग्रामीण युवाओं की सक्रिय भागीदारी ने इसे सफल बनाया। ग्रामीणों ने इस सामूहिक प्रयास की प्रशंसा की और ऐसे आयोजनों को समय-समय पर आयोजित करने की आवश्यकता बताई।
यहां भी पढ़े:  बलरामपुर: हत्या के प्रयास के आरोपी को ललिया पुलिस ने किया गिरफ्तार
Advertisement