बहराइच के सोरहिया गांव के पास मंगलवार शाम एक कार और छोटा हाथी वाहन की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में दोनों वाहनों के चालक घायल हो गए। उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) चरदा में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस के अनुसार, छोटा हाथी (वाहन संख्या UP40 T3425) का चालक इम्तियाज अली (35 वर्ष, पुत्र हामिद अली, निवासी माधवपुर, थाना फखरपुर, जनपद बहराइच) रुपईडीहा से नानपारा की ओर जा रहा था। वहीं, कार (वाहन संख्या यूपी 32 PQ 9699 Xl6 नेक्सा) का चालक आलोक सिंह (पुत्र नंदकिशोर सिंह, निवासी भवनियापुर, थाना रुपईडीहा, जनपद बहराइच) बाबागंज से रुपईडीहा की तरफ आ रहा था। सोरहिया गांव के पास दोनों वाहनों की टक्कर हो गई। देखें, हादसे की 3 तस्वीरें… प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार में चालक अकेला था, जबकि छोटा हाथी में चालक समेत तीन लोग सवार थे। हादसे में दोनों वाहनों के चालकों को चोटें आई हैं, जबकि छोटा हाथी में सवार अन्य लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं। छोटा हाथी में लदी एक गाय और बछड़े को भी चोटें आई हैं। दुर्घटना के कारण घटनास्थल पर यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने यातायात को सुचारू करवाया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई में जुटी है।
कार-छोटा हाथी की टक्कर में दो घायल: बहराइच में सोरहिया गांव के पास हादसा, पुलिस जांच में जुटी – Nanpara News
बहराइच के सोरहिया गांव के पास मंगलवार शाम एक कार और छोटा हाथी वाहन की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में दोनों वाहनों के चालक घायल हो गए। उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) चरदा में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस के अनुसार, छोटा हाथी (वाहन संख्या UP40 T3425) का चालक इम्तियाज अली (35 वर्ष, पुत्र हामिद अली, निवासी माधवपुर, थाना फखरपुर, जनपद बहराइच) रुपईडीहा से नानपारा की ओर जा रहा था। वहीं, कार (वाहन संख्या यूपी 32 PQ 9699 Xl6 नेक्सा) का चालक आलोक सिंह (पुत्र नंदकिशोर सिंह, निवासी भवनियापुर, थाना रुपईडीहा, जनपद बहराइच) बाबागंज से रुपईडीहा की तरफ आ रहा था। सोरहिया गांव के पास दोनों वाहनों की टक्कर हो गई। देखें, हादसे की 3 तस्वीरें… प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार में चालक अकेला था, जबकि छोटा हाथी में चालक समेत तीन लोग सवार थे। हादसे में दोनों वाहनों के चालकों को चोटें आई हैं, जबकि छोटा हाथी में सवार अन्य लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं। छोटा हाथी में लदी एक गाय और बछड़े को भी चोटें आई हैं। दुर्घटना के कारण घटनास्थल पर यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने यातायात को सुचारू करवाया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई में जुटी है।









































