सेमरौना में प्रधान प्रत्याशी ने रखी विकास की रूपरेखा: बोले- सड़क, नाली और पेयजल को प्राथमिकता देंगे – Visheshwarganj(Bahraich) News

8
Advertisement

बहराइच के विशेश्वरगंज विकासखंड की ग्राम सभा सेमरौना में प्रधान पद के लिए शिवराम वर्मा ने अपनी उम्मीदवारी पेश की है। चुनावी रण में उतरते ही उन्होंने गाँव में सघन जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है। वर्मा ने गाँव के विकास को अपना मुख्य चुनावी मुद्दा बनाया है। वे गाँव के अलग-अलग टोलों में जाकर मतदाताओं से मिल रहे हैं और मूलभूत समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने का संकल्प ले रहे हैं। इन समस्याओं में खराब सड़कें, अपूर्ण नाली व्यवस्था और पेयजल की किल्लत शामिल हैं। जनता से संवाद करते हुए शिवराम वर्मा ने कहा कि उनका उद्देश्य सेमरौना को एक आदर्श ग्राम सभा बनाना है। उन्होंने आश्वासन दिया, “गाँव के विकास के लिए मैं हर संभव प्रयास करूँगा और यह सुनिश्चित करूँगा कि सरकारी योजनाओं का लाभ हर ज़रूरतमंद तक पहुँचे।” उन्होंने विशेष रूप से महिला सशक्तिकरण और बच्चों की शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करने की बात कही। शिवराम वर्मा का मानना है कि गाँव की जनता इस बार एक ऐसा नेतृत्व चुनेगी जो ईमानदारी और समर्पण के साथ विकास कार्य करे। सेमरौना ग्राम सभा के मतदाता अब उनके वादों और अन्य प्रत्याशियों की घोषणाओं का आकलन कर रहे हैं।
यहां भी पढ़े:  बड़हरागंज में नि:शुल्क मेडिकल कैंप आयोजित: 200 मरीजों को मिला मुफ्त इलाज, नि:शुल्क दवाएं दी गईं - Banspar Baijauli(Maharajganj sadar) News
Advertisement