बलरामपुर में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर लगा:142 मरीजों को दवा मिली, 42 में मोतियाबिंद पाया गया

5
Advertisement

समाजसेवी युगल किशोर शुक्ल के नेतृत्व में रविवार को बलरामपुर जिले के विकास खंड हररैया सतघरवा में एक निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर एस एस शिक्षण संस्थान सोनारपुरवा, विजैइयापुर रोड, बलरामपुर में लगाया गया, जिसमें 142 मरीजों को निःशुल्क दवाएं वितरित की गईं। शिविर के दौरान 38 मरीजों को सघन परीक्षण के लिए अस्पताल बुलाया गया। वहीं, 42 वृद्धजनों में मोतियाबिंद की पहचान हुई, जिन्हें ऑपरेशन कराने का सुझाव दिया गया। इसके अतिरिक्त, कई लोगों में लेंस कमजोर होने की समस्या पाई गई, जिन्हें चश्मा लगाने की सलाह दी गई। सभी उपस्थित लोगों को आंखों को धुएं, धूल-मिट्टी, तेज धूप और पसीने से बचाने के साथ-साथ ताजा व संतुलित आहार लेने का सुझाव भी दिया गया। इस शिविर का आयोजन समाजसेवी युगल किशोर शुक्ल और स्कूल डायरेक्टर अतुल तिवारी ने मिलकर किया। विद्यालय अध्यक्ष जगदीश प्रसाद तिवारी ने इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। देवीपाटन नेत्र चिकित्सालय, बलरामपुर की टीम से डॉ. के. ए. द्विवेदी और डॉ. श्री हर्षवर्धन सिंह ने अपनी सेवाएं दीं। इस अवसर पर पूर्व प्रधान दिल बहार अहमद, विद्यालय प्रबंधक जानकी देवी, उदय प्रताप शुक्ल (विद्युत ठेकेदार) और जगदीश प्रसाद तिवारी सहित क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने इस पहल की जमकर सराहना की, जिससे उन्हें काफी लाभ मिला।
यहां भी पढ़े:  वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे:सरस्वती विद्या मंदिर सिकंदरपुर में सामूहिक गायन कार्यक्रम
Advertisement