बस्ती जनपद के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कचूरे गांव निवासी लवकुश चौरसिया (33) का हैदराबाद में ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से निधन हो गया। वह हैदराबाद स्थित गायत्री इंजीनियरिंग कंपनी में कार्यरत थे। जानकारी के अनुसार, ड्यूटी के दौरान उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। लवकुश रोज़गार के सिलसिले में हैदराबाद गए थे। लवकुश अपने पीछे पत्नी सुमन और चार छोटी बेटियों — श्रेया (9 वर्ष), सौम्या (7 वर्ष), आकृति (5 वर्ष) और सुहानी (1 वर्ष) को छोड़ गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में दुख का माहौल है। परिवारजनों ने बताया कि लवकुश मेहनती स्वभाव के थे और परिवार की जिम्मेदारियों के लिए लंबे समय से हैदराबाद में नौकरी कर रहे थे। कंपनी प्रबंधन द्वारा आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव को गांव लाया गया और उनका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है।









































