कपूरपुर में घर से लाखों के जेवर-नकदी की चोरी: छत के रास्ते चोर कमरे में पहुंचे; पुलिस जांच में जुटी – Mahsi News

8
Advertisement

थाना हरदी क्षेत्र के कपूरपुर गांव में बीती रात चोरों ने एक घर में सेंध लगाकर लाखों रुपए के जेवर और नगदी चुरा ली। यह घटना रात करीब 12 से 1 बजे के बीच हुई, जब घर के सभी सदस्य सो रहे थे। कपूरपुर निवासी अब्दुल कलाम ने बताया कि अज्ञात चोर छत के रास्ते घर में घुसे। उन्होंने उस कमरे को बाहर से बंद कर दिया जिसमें परिवार के सदस्य सो रहे थे। इसके बाद चोरों ने कमरे में रखे छोटे-बड़े बक्सों को उठा लिया। चोरों ने ताला तोड़कर बक्सों से दो जोड़ी सोने के झुमके, दो सोने के अन्य आभूषण, दो चांदी की पायल, चार जोड़ी चांदी की चूड़ियां और एक लाख रुपए से अधिक की नगदी चुरा ली। सुबह जब परिवार जागा तो उन्होंने खुद को कमरे में बंद पाया। बाहर निकलने पर उन्होंने देखा कि कमरे का ताला टूटा हुआ था और बक्से गायब थे। घर का सामान बिखरा पड़ा था। चोरी हुए दोनों बक्से घर से कुछ दूरी पर बाहर मिले। अब्दुल कलाम ने इसकी सूचना तहरीर के माध्यम से हरदी पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर जांच के लिए पहुंची। इस संबंध में थाना प्रभारी हरदी आलोक सिंह ने बताया कि उन्हें अभी तक इस मामले की कोई जानकारी नहीं मिली है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जानकारी मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि पिछले दो महीनों से थाना हरदी क्षेत्र में चोरी की वारदातों में लगातार वृद्धि हुई है। चोर बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, जिससे स्थानीय लोगों में भय का माहौल है।
यहां भी पढ़े:  धुरिया गोंड को फर्जी जनजाति बताने पर आक्रोश: महराजगंज डीएम से की गई शिकायत, जांच व कार्रवाई की मांग - Rudhauli Bhawchak(Maharajganj sadar) News
Advertisement