श्रावस्ती में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य मे तेजी:डीएम ताबड़तोड़ कर रहे निरीक्षण, विशेष अभियान के तहत त्रुटिरहित सूची बनाने के निर्देश

4
Advertisement

श्रावस्ती जिले में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान (SIR-2026) के तहत मतदाता सूची को अद्यतन और त्रुटिरहित बनाने का कार्य तेजी से जारी है। इसी क्रम में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय लगातार जिले के विभिन्न बूथों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं। वे अभियान के तहत चल रहे कार्यों का जायजा ले रहे हैं वहीं हाल ही में, जिलाधिकारी ने विकास खंड हरिहरपुररानी के अंतर्गत पंचायत भवन खैरी कला, संविलियन विद्यालय खैरी कला और उच्च प्राथमिक विद्यालय सत्तीचौरा का निरीक्षण किया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने विकास खंड इकौना के प्राथमिक विद्यालय नत्था पुरवा और ग्राम पंचायत सचिवालय इटवरिया (भाभे पारा) का भी दौरा किया। विकास खंड गिलौला में गौरीशंकर टंडन नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज गिलौला और प्राथमिक विद्यालय लेंगड़ी गूलर में भी पुनरीक्षण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने संबंधित बीएलओ से भरे गए फॉर्मों की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में शामिल किया जाए, ताकि कोई भी व्यक्ति अपने मताधिकार से वंचित न रहे। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य एक शुद्ध, पारदर्शी और सटीक निर्वाचक नामावली तैयार करना है। इसके तहत नए पात्र मतदाताओं के नाम जोड़े जा रहे हैं, जबकि मृत, डुप्लीकेट, शिफ्टेड या अनुपस्थित मतदाताओं के नाम सूची से हटाए जा रहे हैं। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का कार्य निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूरा किया जाए और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने पूर्व में भी कई बूथों का निरीक्षण किया है। 23 नवंबर को उन्होंने विकास खंड हरिहरपुररानी के कम्पोजिट विद्यालय पाण्डेयपुरवा और विकास खंड गिलौला के पंचायत भवन बरदेहरा भारी एवं पंचायत भवन सोनवा में चल रहे कार्यों का जायजा लिया था। इससे पहले, 22 नवंबर को भी जिलाधिकारी ने तहसील भिनगा के वार्ड संख्या-08 अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय बनकटवा और प्राथमिक विद्यालय बगुरैया में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया था। इन निरीक्षणों के दौरान भी उन्होंने संबंधित बीएलओ से भरे गए फॉर्म आदि की जानकारी प्राप्त की थी।

यहां भी पढ़े:  विशुनपुर फुलवरिया में जलजमाव, संक्रामक रोगों का खतरा: गंदगी, टूटे RRC सेंटर से ग्रामीण परेशान; अधिकारी बोले- जांच होगी - Ekma(Nautanwa) News
Advertisement