बहराइच जिले के महासी और कैसरगंज क्षेत्रों में भेड़ियों की सक्रियता एक बार फिर बढ़ गई है। बृहस्पतिवार सुबह हुई दो अलग-अलग घटनाओं ने ग्रामीणों में दहशत फैला दी है। इससे पहले हुए हमलों के बाद वन विभाग की कार्रवाई से स्थिति कुछ शांत हुई थी, लेकिन अब भेड़ियों ने दोबारा हमला करना शुरू कर दिया है। पहली घटना सुबह करीब 6 बजे सिपहिया हुलास गांव में सामने आई। यहाँ तीन भेड़िए गांव में घुस आए और एक बकरी पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। ग्रामीणों के शोर मचाने पर भेड़िए खेतों की ओर भाग निकले, जिससे बकरी की जान बच गई। इसके कुछ ही देर बाद, पास की समदा सांगवा ग्राम पंचायत में एक और घटना हुई। यहाँ 5 वर्षीय शबनम (पुत्री बवाली) पर एक भेड़िए ने हमला कर दिया। बच्ची अपने घर के बाहर सोकर उठ रही थी, तभी एक भेड़िया उसे उठाकर भागने लगा। उसके पीछे दो अन्य भेड़िए भी थे। ग्रामीणों के शोर मचाने पर भेड़िया बच्ची को लगभग 250 मीटर दूर छोड़कर फरार हो गया। घायल शबनम को तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र फखरपुर ले जाया गया, जहाँ उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची खतरे से बाहर है, हालांकि वह घटना से काफी डरी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग और स्थानीय पुलिस हरकत में आ गए। टीमों ने गांव और आसपास के इलाकों में पहुंचकर ड्रोन की मदद से जंगलों और खेतों की सघन निगरानी शुरू कर दी है। ग्रामीणों को सतर्क रहने और बच्चों को अकेला न छोड़ने की सलाह दी गई है। ग्रामीणों ने बताया कि भेड़ियों की बढ़ती गतिविधियों के कारण लोग सुबह-शाम बाहर निकलने से भी डर रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई करने और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है।
बहराइच में मासूम पर भेड़ियों ने किया हमला: एक अन्य घटना में बकरी घायल, वन विभाग की टीम सक्रिय – Baundi(Kaisarganj) News
बहराइच जिले के महासी और कैसरगंज क्षेत्रों में भेड़ियों की सक्रियता एक बार फिर बढ़ गई है। बृहस्पतिवार सुबह हुई दो अलग-अलग घटनाओं ने ग्रामीणों में दहशत फैला दी है। इससे पहले हुए हमलों के बाद वन विभाग की कार्रवाई से स्थिति कुछ शांत हुई थी, लेकिन अब भेड़ियों ने दोबारा हमला करना शुरू कर दिया है। पहली घटना सुबह करीब 6 बजे सिपहिया हुलास गांव में सामने आई। यहाँ तीन भेड़िए गांव में घुस आए और एक बकरी पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। ग्रामीणों के शोर मचाने पर भेड़िए खेतों की ओर भाग निकले, जिससे बकरी की जान बच गई। इसके कुछ ही देर बाद, पास की समदा सांगवा ग्राम पंचायत में एक और घटना हुई। यहाँ 5 वर्षीय शबनम (पुत्री बवाली) पर एक भेड़िए ने हमला कर दिया। बच्ची अपने घर के बाहर सोकर उठ रही थी, तभी एक भेड़िया उसे उठाकर भागने लगा। उसके पीछे दो अन्य भेड़िए भी थे। ग्रामीणों के शोर मचाने पर भेड़िया बच्ची को लगभग 250 मीटर दूर छोड़कर फरार हो गया। घायल शबनम को तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र फखरपुर ले जाया गया, जहाँ उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची खतरे से बाहर है, हालांकि वह घटना से काफी डरी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग और स्थानीय पुलिस हरकत में आ गए। टीमों ने गांव और आसपास के इलाकों में पहुंचकर ड्रोन की मदद से जंगलों और खेतों की सघन निगरानी शुरू कर दी है। ग्रामीणों को सतर्क रहने और बच्चों को अकेला न छोड़ने की सलाह दी गई है। ग्रामीणों ने बताया कि भेड़ियों की बढ़ती गतिविधियों के कारण लोग सुबह-शाम बाहर निकलने से भी डर रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई करने और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है।









































