तुलसीपुर में ROSA ने सीएचसी अधीक्षक सम्मानित:स्वास्थ्य सेवाओं और जागरूकता प्रयासों के लिए सम्मान

4
Advertisement

तुलसीपुर में रूरल ऑर्गेनाइजेशन फॉर सोशल एडवांसमेंट (ROSA) ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) तुलसीपुर के अधीक्षक डॉ. विकल्प मिश्रा को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। उन्हें यह सम्मान स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने और समुदाय में जागरूकता बढ़ाने के उनके उल्लेखनीय प्रयासों के लिए दिया गया। संगठन के प्रतिनिधियों ने बताया कि डॉ. मिश्रा विशेष रूप से लड़कियों और वंचित समुदाय के बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण से संबंधित ROSA के कार्यक्रमों में सक्रिय सहयोग कर रहे हैं। इस अवसर पर संगठन द्वारा संचालित इन कार्यक्रमों की भी सराहना की गई। सम्मान समारोह में उपस्थित बच्चों ने भी डॉ. मिश्रा का अभिनंदन किया। ROSA टीम ने बच्चों को अधीक्षक की कार्यशैली, कार्य क्षमता और समुदाय के प्रति उनकी संवेदनशीलता के बारे में जानकारी दी, जिससे बच्चों में प्रेरणा का संचार हुआ। डॉ. मिश्रा ने बच्चों को संबोधित करते हुए शिक्षा और स्वास्थ्य को जीवन के दो मूल मंत्र बताया। उन्होंने इनके महत्व पर विस्तार से चर्चा की और कहा कि समाज तभी प्रगतिशील बन सकता है जब बच्चे सुरक्षित, स्वस्थ और शिक्षित हों। उन्होंने बाल विवाह, बाल श्रम और बाल दुर्व्यवहार जैसी सामाजिक बुराइयों को समाप्त करने के लिए समाज के जिम्मेदार लोगों से आगे आने और सक्रिय सहयोग करने का आह्वान किया। डॉ. मिश्रा ने बच्चों से अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने और शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की अपील भी की। ROSA के प्रतिनिधियों ने बताया कि भविष्य में भी बच्चों और समुदाय को जागरूक करने के लिए ऐसे कार्यक्रम जारी रहेंगे। इस कार्यक्रम में संगठन के पदाधिकारी, स्कूली बच्चे और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
यहां भी पढ़े:  सादुल्लानगर में जाम से लोग परेशान:मिनटों का सफर घंटों में तय करने को मजबूर राहगीर
Advertisement