श्रावस्ती के धयरा गांव में लगी आग:सुबराती का घर जलकर राख, परिवार बेघर हुआ

5
Advertisement

जनपद श्रावस्ती के धयरा गांव में अचानक आग लगने से एक घर जलकर राख हो गया। यह घटना सुबराती नामक व्यक्ति के घर में हुई, जिससे उसका पूरा परिवार बेघर हो गया। आग इतनी भीषण थी कि घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने आग बुझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन वे घर को पूरी तरह जलने से नहीं बचा पाए। सुबराती बेहद गरीब है और बड़ी मुश्किल से मांग-जांच कर अपने बच्चों का पेट पाल रहा था। वह अपने बच्चों के साथ एक छप्पर के नीचे गुजारा कर रहा था। इस आगजनी के बाद अब उसके बच्चे बिना छत के हो गए हैं।

यहां भी पढ़े:  अमईपार में 372 पशुओं को स्वास्थ्य लाभ:पंडित दीनदयाल पशु आरोग्य मेले का आयोजन, स्वास्थ्य और प्रबंधन के प्रति जागरूक करना
Advertisement