श्रावस्ती जिले के गिलौला थाना क्षेत्र में 14 वर्षीय एक किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना बीती रात लगभग 10 बजे की है। किशोरी की पहचान शिव बालक पुरवा (रानीपुर काजी मजरा) निवासी हिमांशी पाठक के रूप में हुई है। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। परिजनों के अनुसार, हिमांशी अपने घर की छत पर बने टीनशेड पर गई और वहां फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। परिजनों ने जब उसे फंदे से लटका देखा, तो तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही गिलौला थानाध्यक्ष पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद सीओ इकौना भरत पासवान और एसपी श्रावस्ती राहुल भाटी ने भी मौके का मुआयना किया। पुलिस ने आसपास के क्षेत्र की जांच की, जबकि फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए। पंचनामा की कार्रवाई पूरी करने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्चुरी हाउस भेज दिया गया है। गिलौला थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही किशोरी की मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो पाएगा। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।



































