क्षेत्राधिकारी ने AHTU, SJPU की मासिक बैठक की:बाल श्रम, विवाह रोकथाम और कल्याण योजनाओं पर हुई चर्चा

3
Advertisement

श्रावस्ती पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार कक्ष में सीओ भिनगा सतीश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) और विशेष किशोर पुलिस इकाई (SJPU) की मासिक समीक्षा-समन्वय बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य बाल श्रम, बाल विवाह की रोकथाम और बच्चों के कल्याण के लिए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं पर विस्तार से चर्चा करना था। बैठक की शुरुआत में उपस्थित पदाधिकारियों का परिचय प्राप्त किया गया। इसके बाद क्षेत्राधिकारी ने महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा जारी अनुसंधान मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) पर चर्चा की। उन्होंने थानों पर नियुक्त बाल कल्याण पुलिस अधिकारियों/विवेचकों और जनपद में कार्यरत गैर-सरकारी संगठनों (NGOs) के समक्ष आ रही समस्याओं पर भी बात की। चर्चा के प्रमुख बिंदुओं में बाल गुमशुदगी, बाल श्रम, बाल विवाह, बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम और बाल श्रम पुनर्वास शामिल थे। सभी बाल कल्याण अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे क्षेत्र में जाकर बाल श्रम के विरुद्ध सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जनमानस को जागरूक करें, ताकि इन योजनाओं का लाभ सभी तक पहुंचाया जा सके। क्षेत्राधिकारी ने जनपद में बाल विवाह रोकने के लिए सभी उपस्थित पदाधिकारियों को चौपाल लगाकर जनमानस को प्रेरित करने का निर्देश दिया। साथ ही, ग्राम प्रहरियों और अन्य संभ्रांत व्यक्तियों को बताया गया कि बाल विवाह से संबंधित कोई भी मामला संज्ञान में आने पर तत्काल इसकी सूचना पुलिस या बाल कल्याण समिति (CWC) को दें, ताकि समय रहते उचित कार्यवाही की जा सके। बैठक में बाल अपराध से जुड़े संवेदनशील मामलों में त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने और सक्रियता व संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए। यह भी कहा गया कि जनपद में बाल संरक्षण से जुड़ी संस्थाओं के साथ समन्वय स्थापित कर संयुक्त रूप से अभियान चलाए जाएं, पीड़ितों को अधिक से अधिक आवश्यक सहायता प्रदान की जाए और उन्हें सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से जोड़ा जाए। बाल अधिकारों के संरक्षण हेतु विद्यालयों, ग्राम पंचायतों और शहरी बस्तियों में जागरूकता अभियान चलाने पर विशेष बल दिया गया।

यहां भी पढ़े:  राष्ट्रीय सेवा योजना ने की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित: (निचलौल में अभियान के तहत छात्रों का सर्वांगीण विकास लक्ष्य - Darahata(Nichlaul) News
Advertisement