श्रावस्ती जनपद के नासिरगंज कस्बे में अय्यामे ज़ैनब के तहत आयोजित मजलिसों का समापन हो गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अकीदतमंद उपस्थित रहे, जिन्होंने जनाबे ज़ैनब (स.अ.) के सब्र और शहादत के पैग़ाम को स्मरण किया। मजलिस को संबोधित करते हुए आलिम-ए-दीन ने जनाबे ज़ैनब (स.अ.) के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि कर्बला की घटना के बाद जनाबे ज़ैनब ने किस प्रकार ज़ुल्म के दरबार में सत्य की बुलंद आवाज़ बनकर इस्लाम को जीवित रखा। इस दौरान नौहा-ख़्वानी और मातम के माध्यम से शहीदाने-कर्बला और जनाबे ज़ैनब (स.अ.) को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में धार्मिक श्रद्धा का माहौल रहा। मजलिस के समापन पर देश में अमन-शांति, आपसी भाईचारे और न्याय के लिए विशेष दुआएं की गईं। यह मजलिस शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।









































