Body of girl who drowned in Nabeel found after 38 hours | नबेल में डूबी बालिका का शव 38 घंटे बाद मिला: छठ महापर्व पर नदी में स्नान के दौरान हुई थी घटना – Khuniyaon(Siddharthnagar) News

9
Body of girl who drowned in Nabeel found after 38 hours | नबेल में डूबी बालिका का शव 38 घंटे बाद मिला: छठ महापर्व पर नदी में स्नान के दौरान हुई थी घटना - Khuniyaon(Siddharthnagar) News
Advertisement


मोहम्मद अनीस अंसारी | खुनियांव(सिद्धार्थनगर), सिद्धार्थनगर3 घंटे पहलेकॉपी लिंकसिद्धार्थनगर के नबेल घाट पर छठ महापर्व के दौरान नदी में डूबी एक बालिका का शव 38 घंटे बाद बुधवार सुबह बरामद किया गया। यह घटना सोमवार शाम को हुई थी, जब बालिका नदी में स्नान करने गई थी।जानकारी के अनुसार, ग्राम सभा नबेल निवासी जग्गू निषाद की पुत्री पूजा अन्य श्रद्धालुओं के साथ नदी में स्नान और अर्घ्य देने गई थी। इसी दौरान वह गहरे पानी में चली गई और डूब गई।घटना की सूचना मिलते ही थाना कठेला समय माता पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने रातभर बालिका की तलाश की। लगातार 38 घंटे की खोजबीन के बाद बुधवार सुबह घाट नदी में बालिका का शव तैरता हुआ मिला।थाना अध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। मंगलवार को इटवा विधानसभा के विधायक एवं नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने प्रशासन से परिवार को हरसंभव सहायता प्रदान करने की बात भी कही।

यहां भी पढ़े:  महराजगंज पुलिस की बड़ी सफलता : हत्या के प्रयास और मारपीट के मामले में फरार चल रहा दूसरा आरोपी गिरफ्तार
Advertisement