बहराइच में PWD सड़क निर्माण में बड़े घोटाले का आरोप: ग्रामीणों ने ठेकेदार-अधिकारियों पर मिलीभगत से घटिया काम का आरोप लगाया – Vaibahi(Nanpara) News

3
Advertisement

उत्तर प्रदेश के बहराइच में लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा कराए जा रहे सड़क निर्माण कार्य में बड़े घोटाले का आरोप लगा है। ग्रामीणों ने ठेकेदार और संबंधित अधिकारियों की मिलीभगत से घटिया गुणवत्ता का काम किए जाने का दावा किया है। यह सड़क मोतीपुर थाना क्षेत्र के ब्लॉक बलहा, तहसील मिहींपुरवा की ग्राम सभा वेलहन महेशपुर भदैयापुरवा में बनाई जा रही है। इसका निर्माण भदैयापुरवा पूर्व माध्यमिक विद्यालय से दीप शुगर इंडस्ट्रीज एलएलपी तक किया जा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण में भारी अनियमितताएं बरती जा रही हैं और गुणवत्ता मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह कार्य ठेकेदार और संबंधित अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहा है। ठेकेदार से फोन पर संपर्क करने पर उन्होंने कथित तौर पर कहा, “दो-चार दिन ऐसे ही सड़क उजड़ेगी, इसके बाद सही हो जाएगी।” इस संबंध में जब अधिकारियों से फोन पर बात की गई, तो उन्होंने बताया कि वे आकर मामले की जांच करेंगे। आरोप लगाने वाले ग्रामीणों में राधेश्याम कौशल, गोपाल वर्मा, पन्नीलाल मुंशी, काशीराम वर्मा, सीताराम वर्मा और रामनरेश वर्मा शामिल हैं। इन सभी ने सड़क निर्माण कार्य सही तरीके से न होने का आरोप लगाया है।
यहां भी पढ़े:  बहराइच में दो पक्षों में मारपीट: जमीन विवाद को लेकर हंगामा, चार लोग हिरासत में - Shivpur(Bahraich) News
Advertisement