जनपद श्रावस्ती के सोनवा थाना क्षेत्र अंतर्गत कटिलिया चौराहे के पास बीती रात एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। बालू से लदा एक ओवरलोड ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया, जिससे ट्रक चालक और खलासी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कटिलिया मोड़ के पास एक डंपर वाहन को बचाने के प्रयास में बालू से लदा ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया और पलट गया। हादसा इतना भीषण था कि ट्रक के केबिन में बैठे चालक और खलासी बुरी तरह फंस गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार जारी है। हादसे के बाद कुछ देर के लिए यातायात भी बाधित रहा। स्थानीय लोगों का कहना है कि रात के समय क्षेत्र से ओवरलोड बालू ट्रक तेज रफ्तार में बिना किसी रोक-टोक के फर्राटा भरते हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। इस हादसे के बाद एक बार फिर से प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं।पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।






































